
फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-129 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। पोकलेन मशीन की चपेट में आकर एक युवक की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि पोकलेन के बकेट से युवक का पेट फट गया और उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे का दर्दनाक मंजर
पीड़ित मोहम्मद रियाज के भाई नवीन खान, जो कि एटा के रहने वाले थे, सेक्टर-129 स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। घटना 12 अक्तूबर को उस समय घटी जब नवीन बेसमेंट की खुदाई के दौरान वहां खड़े थे। दो पोकलेन मशीनें वहां चल रही थीं, जिनमें से एक को ललित और दूसरी को शमशेर चला रहे थे। अचानक शमशेर की पोकलेन का बकेट नवीन से टकरा गया, जिससे नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
चिल्लाहट के बावजूद नहीं रुकी मशीन
घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाकर चालक शमशेर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। शमशेर ने दोबारा बकेट नवीन पर चला दिया, जिससे उनके पेट पर गहरी चोट लगी और उनका पेट फट गया। नवीन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटना के बाद मृतक के भाई मोहम्मद रियाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक शमशेर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।