
Mata Prasad Pandey
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायकों, नेताओं और समर्थकों को जानबूझकर परेशान कर रही है।
माता प्रसाद नैनी जेल में बंद भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग से मिलने आए थे। उन्होंने कहा, “सपा नेता आजम खां से हमें मिलने नहीं दिया गया। यह स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार मुस्लिम नेताओं को चुन-चुन कर परेशान कर रही है।”
उन्होंने अताउर्रहमान, इरफान सोलंकी और अन्य सपा नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। भदोही में कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, “मैं स्वयं वहां जाऊंगा और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दूंगा।”
माता प्रसाद ने उपचुनाव को मजबूती से लड़ने का दावा किया और कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी। उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2027 में प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।
यह स्थिति स्पष्ट करती है कि प्रदेश की राजनीति में मुस्लिम सपा समर्थकों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, जिसका असर आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता है।