
फाइल फोटो।
उन्नाव,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सदर क्षेत्र के दोस्तीनगर के पास शुक्रवार रात सर्राफ व उसके पिता को पीटकर करीब 12 लाख की लूट का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तीन अन्य को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवरात के अलावा लुटेरों की दो बाइक तमंचा भी बरामद किया गया है। घायल एक लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दही क्षेत्र के आवास विकास निवासी विमल कुमार शुक्रवार रात अपने पिता के साथ माखी क्षेत्र के पावा गांव स्थित ज्वेलरी की दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोस्ती नगर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास दो बाइक सवार चार लुटेरों ने उन्हें तमंचा दिखा रोक लिया और मारपीट कर 40 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवर समेत करीब 12 लाख का माल लूट लिया। आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि घटना के करीब पांच घंटे बाद रात करीब दो बजे पुलिस ने लूट में शामिल चार लुटेरों को पकड़ लिया। माल बरामदगी को ले जाते समय भतांवा-सिंधुपुर मार्ग पर लुटेरे राहुल पुत्र रामप्रसाद निवासी गल्ला मंडी कानपुर नगर ने दारोगा की पिस्टल छीनकर फायर कर दी।
खुद को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक लुटेरा राहुल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लुटेरों में शरीफ, सूरज यादव व राजू से पूछताछ की जा रही है।