
हमीरपुर में रेल पटरी व प्लेटफार्म के बीच लगे मिले लकड़ी के गुटके।
हमीरपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। Train accident averted in UP Hamirpur : सुमेरपुर रेलवे के दोहरीकरण करने वाली कार्यदायी संस्था केपीटीएल की लापरवाही के चलते कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू पलटने से बच गई। रेलवे प्लेटफार्म पर लगाएं गए लकड़ी के गुटको को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा कर पहले ही रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मेमू ट्रेन शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सुमेरपुर के रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने वाली थी। लेकिन दोहरीकरण का कार्य कर रही कंपनी केपीटीएल ने इस प्लेटफार्म में कार्य के लिए पटरियों व प्लेटफार्म की दीवार के बीच लकड़ी के गुटके लगा रखे थे। लेकिन कार्य करने के बाद इनको हटाया नहीं गया।
यह भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस से सांड़ टकराया, भरथना स्टेशन पर रुकी
इसमें कहीं कहीं स्टेशन में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की भी लापरवाही नजर आ रही है और मेमो ट्रेन को बिना प्लेटफार्म को देखे इसमें ले लिया गया। पायलट ने जब पटरियों पर लकड़ी के गुटकों देखे तो इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को इन लकड़ी के गुटकों के पहले रोक दिया।
पायलट ने वाकी-टाकी के माध्यम से स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। जिस पर स्टेशन कर्मी प्लेटफार्म तीन पर पहुंचे और टुकड़ों को हटाया। आरपीएफ व अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यदायी संस्था के कर्मियों के बड़ी लापरवाही है। कार्यदायी संस्था केपीटीएल के खिलाफ इस लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Update News : पनकी में वंदे भारत पर हुआ पथराव,अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज