
फाइल फोटो।
उन्नाव,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] माखी दुष्कर्म कांड पीड़िता की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से न्यायालय में डाली गई याचिका पर अभी मंथन चल ही रहा था कि उससे जुड़ा एक और मामला सामने आ गया। पूर्व में मुकदमे में पैरवी करने का दावा करने वाली महिला अधिवक्ता ने पूर्व में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही पीड़िता की मां पर फीस वापस मांगने के नाम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायती पत्र सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री आदि को भेजा है।
अधिवक्ता रश्मि सिंह ने एक शिकायती पत्र जारी करते हुए बताया कि करीब दो वर्ष पहले उन्होंने माखी दुष्कर्म कांड पीड़िता के चाचा के मुकदमे की पैरवी के लिए अपना वकालतनामा दाखिल किया था। इसके लिए पीड़िता ने 10 हजार रुपये उसे दिए थे और 90 हजार रुपये बकाया किए थे। लेकिन बीच में ही उन्होंने मुकदमे की पैरवी करने से मना कर खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद से ही पीड़िता की मां व अन्य स्वजन उसे वसूली के लिए घेर रहे हैं।
एक अक्टूबर को उसके चेंबर पर पहुंच कर पीड़िता की मां ने उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है। अधिवक्ता ने इस घटना की शिकायत एसपी से लेकर सुप्रीम कोर्ट, मुख्यमंत्री तक को पत्र भेज कर की है। वहीं घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।