
Uttar Pradesh Police takes big action on drug business in Barabanki, 6 smugglers arrested File Photo
वाराणसी, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] शहर में साईं की मूर्ति मंदिरों से हटाने के मामले में पुलिस ने सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। बड़ा गणेश कोतवाली क्षेत्र, त्रयंबकेशवर दशाश्वमेध, भूतेश्वर दशाश्वमेध, सूरजकुंड लक्सा थाना क्षेत्र के मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आने के बाद यह प्रकरण चर्चा में आया है।
विगत कई दिनों में कुल 14 अलग-अलग मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आई है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चौक थाने में आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से साईं भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस मामले में उनको हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।