
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज की फाइल फोटो।
ग्रेटर नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं अपने हॉस्टल छोड़कर घर लौट गई हैं। ये छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। बता दें कि रविवार आधी रात के बाद कुछ लोगों का एक समूह कैंपस में जबरन घुस गया था। इस घटना के बाद सोमवार को कैंपस में विरोध प्रदर्शन हुए। छात्राओं ने हमारे सहयोगी टीवी 47 को बताया कि पिछले एक हफ्ते में ये लोग इस तरह बार-बार ऐसी घुसपैठ कर चुके हैं।
डर से रात में शौचालय जाने से बचती हैं छात्राएं
प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बताया कि हम लोग डर गए थे क्योंकि हमने देखा कि पुरुषों का एक समूह, जिसमें ज़्यादातर की उम्र 25 से 40 के बीच थी, खिड़कियों से झांक रहे थे। जब हमने मदद के लिए शोर मचाया तो हमारी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था। यह छात्रा अपने घर गोरखपुर वापस पहुंच गई है।
सेकंड ईयर की एक अन्य छात्रा ने कहा कि इस डर रात में शौचालय जाने से बचती हैं। उसने कहा कि सुरक्षित महसूस करने के लिए छात्रावास में रहने वाली सभी 15 लड़कियां एक कमरे में रहने लगी हैं। ये सभी रात में जागकर निगरानी करती हैं। यह छात्रा भी अपने घर अलीगढ़ वापस चली गई।
कॉलेज में हॉस्टल वॉर्डन का पद नहीं
कॉलेज परिसर में चार हॉस्टल हैं, लेकिन 22 साल पहले खुले इस कॉलेज में कभी भी हॉस्टल वॉर्डन की नियुक्ति नहीं हुई। दूसरी समस्या है अपर्याप्त सुरक्षा की। कॉलेज के प्रिंसिपल श्याम नारायण सिंह ने कहा कि 2002 में खुलने के बाद से कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के सिर्फ चार पद हैं। दिन में दो और रात में दो गार्ड वैकल्पिक शिफ्ट में तैनात रहते हैं।
अगर उनमें से एक भी छुट्टी पर चला जाए तो व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। यह सरकारी आवासीय कॉलेज है इसलिए यहां नए पद केवल शिक्षा विभाग ही बना सकता है। उन्होंन कहा कि कॉलेज की शुरुआत में केवल एक हॉस्टल था, लेकिन तब से छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि परिसर में कम से कम 12 गार्ड और हॉस्टल वॉर्डन के पदों की जरूरत है।
29 सितंबर को असामाजिक तत्व हॉस्टल में घुसे
बता दें कि 29 सितंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कैंपस में देर रात असामाजिक तत्व हॉस्टल में घुस गए थे। अराजकतत्वों ने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को डराया धमकाया। भय से कई लड़कियां बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
घटना के बाद पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की थी लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी अराजकतत्वों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि रात में कॉलेज के आस-पास के इलाके में गश्त बढ़ा दी है। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रावासों का निरीक्षण करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।