
फाइल फोटो।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] गंगानगर के उतरांव इलाके में दो दिन पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल को गोली मारने की घटना में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की योजना बनाने फूलपुर के करन कुमार, उतराव निवासी सुनीता देवी, शिवजीत भारतीय, करन भारतीय, हिंदेश कुमार को पकड़ा है।
इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, घटना में इस्तेमाल तीन बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। मुख्य आरोपित सचिन जो सुनीता का बेटा है, वह फरार है। घटना के पीछे चार बिस्वा जमीन को लेकर पुरानी रंजिश की बात कही गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके।