
फाइल फोटो।
अलीगढ़ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । एसटीएफ मेरठ की टीम ने फर्जी दस्तावेजों से भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 13 लोगों को को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इनमें पांच गिरोह के सदस्य हैं। आठ अभ्यर्थी हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों मे गिरोह का सरगना अमरोहा के मोहल्ला धरावती का साजिद अली, हापुड़ का साकिब, मैनपुरी डाक विभाग में तैनात सिरसागंज, फिरोजाबाद का विकल यादव, मोहल्ला बहजोई, कुरैशियान, संभव का सुहैल, गांव मदारगेट, सौतियाना, मैनपुरी का अहम मिश्रा शामिल हैं।
इनके अलावा अभ्यर्थियों में गांव गगौडाजट, बिजनौर का प्रियाकुल चौधरी,बिजनौर का हेमंत, सुमित, गौरव, अकराबाद, अलीगढ़ का कासिम, गाजियाबाद का आसिफ, संभल का प्रशांत, बिजनौर का अभिषेक है।
इनसे 21 अंक पत्र (मार्कशीट) बिहार विश्वविद्यालय की, एक मार्कशीट बंगाल विश्वविद्यालय की, तीन कार, 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपितों को पुलिस मेरठ ले जा रही है। वहां अदालत में पेश किया जाएगा।