
Varanasi News
प्रतापगढ़, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के बगल शहर से पांच किमी दूर गोपालापुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटते समय उसकी गैस से तेज धमाका हो गया। आसपास के लोग धुएं की वजह से पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, जब धुआं छंटा तो देखा कि टैंक काट रहा युवक अख्तर करीब 20 फीट दूर जा गिरा था।
वह झुलस गया था। टैंक को बाबागंज के अख्तर कबाड़ी ने कबाड़ में खरीद रखा था। उसके टुकड़े करके बेचने के लिए काट रहा था कि अंदर भरी गैस से जोरदार धमाका हो गया। वहां के लोगों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस मौके पर पहुंची है।