
प्रयागराज में कांग्रेस सम्मेलन में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की गुटबाजी सामने आ गई। सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी मंच बैठे थे, उसी दौरान कुछ कार्यकर्ता कुर्सी को लेकर आपस में भिड़ गए।
एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए मुक्के से मारा। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ता इधर से उधर भागने लगे। कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी। स्थिति बिगड़ने पर मंच पर बैठे नेताओं ने कमान संभाली और सबसे शांति से बैठने की अपील की। इसके काफी देर बार मामला शांत हुआ।
कांग्रेस पार्टी ने लाला बाजार सहसो में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि संविधान का सम्मान तब होगा जब संविधान मूलक सरकार होगी।
वर्तमान में सरकार पूंजीपतियों की है। प्रधानमंत्री उनके एजेंट के रूप कार्य कर रहे हैं l प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संविधान का असली सम्मान देश में जातिगत जनगणना होगा। सबको संख्या के आधार पर भागीदारी सुनिश्चित होगी।
मौजूदा सरकार जातिगत जनगणना रोकना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उसको लेकर गांव-गांव जाकर आवाज उठाएगी। लोगों को बताना होगा कि संविधान की सुरक्षा के लिए देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं जो संविधान सम्मत कार्य करती है।