
बरेली [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। एक युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की, फिर उसके स्वजन ने युवती को उकसाकर जहर दे दिया। अस्पताल में युवती की मृत्यु हो गई। यह आरोप लगाते हुए युवती के मामा ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है।
आरोप है कि आरोपितों ने युवती को जहर दे दिया, जिसे पीकर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपित हसन खां को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा है कि मामले में युवती के मामा के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक गांव में उनके बहन-बहनोई परिवार के साथ रहते हैं। आरोप लगाया कि गांव का ही हसन खां नाम का युवक उनकी भांजी को रास्ते में परेशान करता था। आते-जाते छेड़छाड़ करता। आरोप है कि शुक्रवार को उनकी भांजी घर में अकेली थी।
मौका देखकर आरोपित हसन घर में घुसा और छेड़छाड़ करने लगा। भांजी ने विरोध किया तो चीख पुकार मचने लगी। विरोध और चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए। उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया। इस बीच वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पहुंचकर आरोपित हसन को पकड़ लिया और चौकी ले गए। आरोप है कि जब तक वह सब चौकी पहुंचे, इसी बीच आरोपित के परिवार वाले मुन्नी, कादिर खां, सोनू और गोल खां भांजी के घर पहुंच गए।
आरोपितों ने भांजी को काफी डराया धमकाया। कहा कि इतनी बेइज्जती करा ली,कम है क्या? उसे जहर पीकर आत्महत्या के लिए उकसाया। उसे जहर दे दिया। युवती के मामा ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो तब तक भांजी जहर ले चुकी थी।
उन्होंने शक जताया कि आरोपितों ने ही उनकी भांजी को जहर दिया है। हालत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल लेकर दौड़े, तब तक युवती की मृत्यु हो गई। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सभी आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी लिखकर आरोपित हसन को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।