
Bhavni Singh's controversial statement on encounter, heats up politics file photo: TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
उत्तर प्रदेश, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] वर्तमान में यूपी में चल रहे एनकाउंटरों पर राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच, प्रतापगढ़ की भदरी रियासत के प्रमुख और जनसत्ता दल यूनाइटेड के चीफ बाहुबली राजा भैया की पत्नी, भानवी सिंह ने एनकाउंटर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि भानवी सिंह और राजा भैया के बीच विवाद चल रहा है, और तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है।
भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे, लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाए तो सवाल उठना लाज़िमी है। रामराज की पहली शर्त है कि जनता का विश्वास न डिगे।”
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी झंडा पर आग बबूला हुए राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह, जानें- क्या लिखा एक्स पर ?
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी। भानवी सिंह बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं और कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। उनके चार बच्चे हैं, और शादी के इतने वर्षों के बाद अब यह विवाद तलाक तक पहुंच गया है।
इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में एनकाउंटर्स के मुद्दे पर चर्चा जारी है, और भानवी सिंह का यह बयान एक नया मोड़ दे सकता है। उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याएं इस गंभीर विषय पर और भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News : रघुराज की पत्नी भानवी ने कसा तंज, निकाले जा रहे मायने