
Etawah News File Photo : TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
इटावा, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सैफई क्षेत्र के ग्राम भाली में गांव से एक किमी दूर खेत पर किसान की मंगलवार की रात्रि धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह स्वजन को जानकारी मिली।
55 वर्षीय यशवीर सिंह खेत पर बने कमरे में ही रात में रहते थे। सुबह उनका शव कमरे से करीब 10 मीटर दूर पड़ा हुआ मिला। बुधवार की सुबह गांव की महिला उधर गई तो उसने उनका शव पड़ा हुआ देखा।
चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ शैलेंद्र प्रताप गौतम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की।