
पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की फाइल फोटो।
उन्नाव [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । सुल्तानपुर सराफ डकैती मामले में मंगेश यादव के बाद अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की भाषा दिख ही रही है, अपराधी सीसीटीवी में दिख रहा है, फिर रिवाल्वर लेकर आ रहा है। तो क्या उससे पूछा जाए कि तुम कौन सी जाति के हो। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी केवल अपराधी है। अपराधी किसी भी जाति का हो, योगी के शासन से बच नहीं पायेगा।
उन्होंने कहा कि अपराधी तक संदेश जाना चाहिए कि इस तरह के कार्य का नतीजा क्या होता है। उन्होंने एनकाउंटर की कार्रवाई को विधि संवत कार्रवाई बताते हुए कहा कि विपक्ष को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उनकी सरकार में जाति पूछ कर कार्रवाई होती होगी।
योगी सरकार में नहीं। उन्होंने सपा मुखिया, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष के एक नेता एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताकर ठाकुर को बदनाम कर रहे हैं। विपक्ष के नेता को ठाकुर समाज से माफी मांगनी चाहिए।
ठाकुर समाज का हमारे समाज में अपना महत्व है। ठाकुरों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री यहां भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ ही पं. प्रताप नारायण मिश्र के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। इससे पहले उनका सदस्यता अभियान के बूथों पर भव्य स्वागत भी हुआ।