
Bulandshahar News File Photo
बुलंदशहर, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] नलकूप के कुएं में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। प्रशासन ने दैवीय आपदा के जरिए पीड़ितों के परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है।
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की खुर्जा रोड पर मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ झब्बर के खेत हैं। खेतों पर ही नलकूप लगा हुआ है। उनके खेत में गांव गफ्फूरगढ़ी निवासी 45 वर्षीय चंद्रपाल मजदूरी करता था।
वहीं मोहल्ला गद्दीवाड़ा निवासी सत्ते के खेत पर गांव पिलखनवाली निवासी 30 वर्षीय महेश पुत्र हेमराज मजदूरी करता था। मोहम्मद आमिर व सत्ते के खेत निकट हैं। मंगलवार की सुबह चंद्रपाल व महेश खेतों पर काम करने गए थे।
वहां पर चंद्रपाल ने देखा, तो नलकूप की मोटर खराब थी। इस पर उसने महेश को मदद करने के लिए अपने पास बुला लिया। इसके बाद दोनों मजदूर नलकूप के कुएं में नीचे उतर गए। जहरीली गैस से दोनों का दम घुटने लगा तो उन्होंने शोर मचाया।
आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम व दो एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों मजदूरों को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।