
Mathura News File Photo
मथुरा, [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] मंगलवार को दिनदहाड़े महावन थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक दुकानदार के गले से सोने की चेन तोड़ ली। बाइक से भागते समय एक बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गया।
महावन कस्बे में भगवान दास शर्मा की जनरल स्टोर की दुकान है। सुबह उनके पास एक युवक ग्राहक बनकर आया। उसने एक तेल की शीशी, साबुन, परफ्यूम समेत 385 रुपये का सामान खरीदा। युवक ने पांच सौ रुपये की नोट दी, तो उसे 115 रुपये वापस कर दिए।
युवक ने भगवान दास शर्मा से कहा कि एक पालीथिन दे दो, जिसमें हम अपना सामान रखे। वह काउंटर के नीचे पालीथिन लेने के लिए झुके, तभी उनके गले से सोने की चेन युवक ने तोड़ ली। उन्हें चेन तोड़ने का आभास नहीं हुआ, जब युवक एकदम से भागा तो उन्हें लगा कि वह उनका मोबाइल उठा ले गया।
काउंटर पर खोजा तो मोबाइल मिल गया, लेकिन गले से चेन गायब थी। शोर मचाया तो आसपास के लोग आए, लेकिन तब तक युवक बाइक स्टार्ट कर भाग निकला। दुकान के पास लगे सीसीटीवी में वह कैद हो गया। थाना प्रभारी डेजी पंवार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।