
Breaker of 400 KVA substation burst: Darkness engulfs entire district File Photo
उन्नाव , [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] बिजली को लेकर एक तरफ अपग्रेड किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उपकरण जवाब दे रहे हैं। सोमवार रात करीब आठ बजे उन्नाव समेत रायबरेली व सीतापुर जनपदों को बिजली आपूर्ति देने वाले सोनिक स्थित 400 केवीए उपकेंद्र का ब्रेकर फट गया।
जिसके बाद शहर समेत कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। सूचना के बाद अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन अशोक कुमार, एसडीओ हरमीत सिंह समेत अन्य अधिकारी तकनीकी स्टाफ के साथ उपकेंद्र पहुंचे और ब्रेकर की मरम्मत शुरू कराई गई।
वहीं सूचना के बाद लोगों में आम चर्चा रही कि फाल्ट बड़ा है, बिजली कब आएगी कुछ पता नहीं। एसडीओ ट्रांसमिशन हरमीत सिंह ने बताया कि ब्रेकर ब्लास्ट के साथ फट गया है। जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। प्रयास है कि जल्द आपूर्ति चालू की जाए।