
Clash between police and gangster in broad daylight in Noida File Photo
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] नोएडा में रविवार को दिनदहाड़े पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस का दावा है कि दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। इस दौरान इनामी गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस के मुताबिक रविवार को महामाया फ्लाइओवर के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी की पहचान गैंगस्टर अजय उर्फ रामनिवास के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।आरोपी पर चोरी और लूट के करीब 12 मुकदमे में दर्ज हैं।