
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में जौनपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
जौनपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 10:30पूर्वान्ह से अपराह्न 1 बजे तक होगा। सुबह 10.30बजे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड से जौनपुर पहुंची। 10.35बजे से संगोष्ठी भवन में दीक्षांत शुरू हुआ।
इस बार विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संबंधी काव्य पाठ की प्रस्तुति भी की जाएगी। कुलपति प्रो.वंदना सिंह अतिथियों का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगीं। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा िक्लक करके डिजीलॉकर में उपाधियों एवं अंकपत्रों का अपलोड किया जाएगा। इसके बाद विशिष्टता प्राप्त मेंधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें : UP News : अब नजरें राजभवन पर, राज्यपाल का 29 जुलाई को कार्यकाल हो रहा है खत्म
कुलाधिपति द्वारा डॉ.आशुतोष तिवारी, मुख्य अतिथि को डी.एस-सी.की मानद उपाधि से सम्मानित करना। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गाँव तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता तथा खेलों में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। राजभवन से प्राप्त पुस्तकें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भेंट की जाएगी। इसके बाद कुलाधिपति अध्यक्षीय सम्बोधन होगा।
वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महन्त अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शनिवार को 28वें दीक्षांत समारोह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 96 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों में स्नातक में 18 छात्राएं एवं 7 छात्र हैं। वहीं परास्नातक स्तर में 36 छात्र एवं 35 छात्र शामिल है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वां दीक्षांत समारोह, 198 को मिलेंगे पदक