
Noida Crime News TV 47 न्यूज नेटवर्क
मथुरा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। फरह क्षेत्र में हाईवे पर स्थित होंडा मोटर साइकिल की एजेंसी में गुरुवार देर रात चार बदमाश घुस गए। एजेंसी संचालक अंदर सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और उनको जमकर पीटा। शोर सुनकर संचालक के अन्य स्वजन दौड़े तो बदमाशों की उनसे जमकर मारपीट हुई।
तीन बदमाश मौके से भाग निकले, लेकिन एक को दबोच लिया गया। पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। हाईवे पर स्थित एलबी मोटर्स के वर्कशाप की दीवार छोटी है। दीवार के सहारे चार बदमाश एजेंसी में घुस गए। एजेंसी के एक कमरे में संचालक सुनील सो रहे थे। आहट सुनकर वह जागे तो बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। सुनील के साथ जमकर मारपीट की।
शोरगुल सुनकर एजेंसी के दूसरे हिस्से में सो रहे सुनील के भाई सुमित और अन्य रिश्तेदार दौड़े। तीनों की बदमाशों से जमकर मारपीट हुई। इसी बीच तीन बदमाश मौके से भाग निकले। एक को दबोच लिया गया। तीनों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई कर अधमरा कर दिया। रात में ही सूचना पर पुलिस पहुंच गई और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक बदमाश की पहचान महावन थाने के गांव प्रेम नगर सरखंडखेड़ा निवासी महाराज सिंह के रूप में हुई। तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है।