
Accident in Baghpat File Photo
बागपत [TV47 न्यूज़ नेटवर्क] भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
वाजिदपुर गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में यमुना नदी में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने गए थे।
मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे श्रद्धालु वहां से लौट रहे थे तो बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे अभिषेक पुत्र प्रेषण व दीपू पुत्र अनिल कश्यप, दीपक पुत्र राजकुमार, दीपक पुत्र अनिल, आर्यन उर्फ काला व मोनू पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से अभिषेक और दीपू ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य चारों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने पिकअप गाड़ी चालक को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया।