
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर ।
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। Prayagraj Flood News: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। नदी में मछली पकड़ने वालों को भी सतर्क किया गया है। इसके बावजूद जनपद के थरवई के घुरवा गांव के नौ लोग मंगलवार को नाव से मछली पकड़ने के लिए गंगा में गए। मंगलवार को करीब 12 बजे तेज हवा और गहरे पानी में फंस कर इनकी नाव पलट गई। फिलहाल एक बबूल का पेड़ इन लोगों के लिए रक्षक बन गया। जनपद में मुस्तैद जल पुलिस और एनडीआरएफ के सहयोग से इनको किनारे लाया गया।
पुलिस के मुताबिक इन नौ लोगों में से एक ने मोबाइल से अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी कि उनकी नाव पलट गई है और वह लोग बबूल के पेड़ का सहारा लिए हैं, उन्हें बचाया जाए। परिवार वालों से जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई।
जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी के मुताबिक नाव पलट गई थी और उसमें सवार लोग किसी तरह एक पेड़ को पकड़े हुए थे, कुछ देर बाद एनडीआरएफ टीम पहुंच गई, सभी को बचा लिया गया।