
प्रेम चौहान बने श्री भवन वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के अध्यक्ष
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। रविवार को राजपूत संस्था श्री भवन वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान सेक्टर 62 में एक आमसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डॉक्टर वीएस चौहान अध्यक्ष प्रकाश हॉस्पिटल ने की।
बैठक में वीर कुंवर शोध संस्थान की नई कार्यकारिणी गठित करने पर विचार किया गया तथा क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रेम चौहान ग्राम मामूरा का नाम अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र प्रधान ग्राम सदरपुर की तरफ से प्रस्तावित किया गया। इसके समर्थन में डॉक्टर आनंद चौहान संस्थापक एमिटी ग्रुप, ओमवीर राणा, सुधीर नंबरदार, रवि प्रधान, चमन प्रधान, धर्मपाल चौहान, केपी सिंह, करण सिंह चौहान, श्याम सिंह चौहान, संजय चौहान, रोहतास चौहान , राजपाल चौहान, सुंदर राणा ,टीपी चौहान, नवीन चौहान,वीरेंद्र सिंह , नीरज चौहान आदि ने किया ।
सर्व सम्मति में बहुमत होने के आधार पर प्रेम सिंह चौहान निवासी ग्राम मामूरा सेक्टर -66 को अगले अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। सभा में मौजूद सभी महानुभावों ने उनके नाम का समर्थन किया और उन्हें अध्यक्ष के रूप में स्वीकृति दी।
इस अवसर पर मनोज चौहान, अशोक चौहान, एन पी सिंह, जुगराज चौहान, भूतपूर्व विधायक व मंत्री मदन चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष ठाकुर मानसिंह चौहान, करतार चौहान नेताजी आदि ट्रस्ट मौजूद सभी सम्मानित सदस्य शामिल रहे। अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अध्यक्ष के पद का निर्वाह करूंगा और भवन से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण, उसका विकास और भविष्य में और लोगों को जोड़ने का काम करूंगा और अपने समाज के उत्थान के लिए भरकस प्रयास करूंगा।