
Accused of cheating of Rs 38 lakh on the pretext of selling a plot file photo
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] ग्रेटर नोएडा में प्लॉट बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर बादलपुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उससे 38 लाख रुपये ठग लिए। अब न तो वे उसके पैसे लौटा रहे हैं और न ही प्लॉट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छपरौला गांव में रहने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि करीब दो साल पहले गांव के ही एक परिवार ने उनसे ग्रेटर नोएडा में अपना 190 वर्ग मीटर का प्लॉट बेचने की बात कही थी। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने प्लॉट खरीदने के लिए हामी भर दी। सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों को एक लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद आरोपी धीरे-धीरे पीड़ित से पैसे लेते रहे। पीड़ित का आरोप है कि करीब 38 लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने प्लॉट की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। जब पीड़ित ने रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो आरोपी एक दिन उसके घर आए और धमकी दी कि न तो पैसे मिलेंगे और न ही प्लॉट की रजिस्ट्री करेंगे।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब कोर्ट के आदेश पर बादलपुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।