
उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य
बरेली, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] । उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने बारादरी थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। आरोप है कि कल्पना मिश्रा व उसके मौसा डा. आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। आइजी के आदेश पर यह प्राथमिकी लिखी गई है।
रेखा आर्य ने पुलिस को बताया कि कल्पना ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) में उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और उनके बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।
आरोप है कि वह रेखा आर्य के नाम एवं पद का दुरुपयोग अवैध रूप से धन उगाही व जनमानस में अपना दबदबा बनाने के लिए कर रही है। आरोपित उनके आवास से सात लाख रूपये और सोना जड़ी हुई रुद्राक्ष की माला भी चोरी कर ले गई।
अपनी कार पर भी आरोपित महिला ने उत्तराखण्ड सरकार लिखाने के साथ ही हूटर और नीली एवं लाल बत्ती भी लगाई है। आरोप है कि आरोपित का कथित मौसा डा. आरसी पांडेय भी कई तरह के गलत धंधा करने वाले गिरोह संचालित करता है।