
Noida TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सेक्टर-8 में रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने शारीरिक संबंध बनाए। जब वह पांच माह की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने फेज-वन थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह महज 13 साल की थी तो उसके माता-पिता ने उसका बाल विवाह करा दिया था। शादी के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया। वर्तमान में उसकी बड़ी बेटी 12 साल और छोटा बेटा 8 साल का है। पति की बुरी आदतों के चलते उसने करीब सात साल पहले रिश्ता तोड़ दिया था।
वह एक निजी कंपनी में नौकरी कर अपना गुजारा कर रही है। पीड़िता ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात आकाश नाम के युवक से हुई। दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। महिला ने आकाश को बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां भी है। दोनों बच्चे उसके पति के पास रहते हैं।
इसके बावजूद युवक महिला से शादी करने को राजी हो गया। दोनों तीन साल तक साथ रहे। इस दौरान आरोपी ने युवती को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसे अपने परिजनों से भी मिलवाया। जब युवती को पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने युवक से शादी करने को कहा। आरोप है कि युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। वह उस पर गर्भपात कराने का दबाव भी बनाने लगा। पीड़िता ने सोमवार को डीसीपी नोएडा से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीसीपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फेज-1 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।