
Scheme will come for flats in Yamuna City Noida Sector22D File Photo
नोएडाTV 47 न्यूज़ नेटवर्क] यमुना प्राधिकरण (यीडा) जल्द ही सेक्टर-22डी में बनने वाले करीब 1274 फ्लैटों के लिए योजना लांच करेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने बताया कि सेक्टर-22डी में 7148 फ्लैट हैं। इसमें 29.76 वर्गमीटर, 54.76 वर्गमीटर और 99.86 वर्गमीटर के फ्लैट हैं। प्राधिकरण ने 5874 फ्लैट बेच दिए थे और 3367 की लीज डीड भी करा ली थी। शेष 2507 ने लीज डीड नहीं कराई है। इनमें से 1274 खरीदारों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए थे। अब इन भूखंडों के लिए योजना लाने की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण इस महीने के अंत तक खाली फ्लैटों के लिए योजना लांच करेगा। वहीं, जिन आवंटियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री तो करा ली लेकिन कब्जा नहीं लिया, उन्हें कैंप लगाकर कब्जा दिया जा रहा है।