
Noida Suicide News File Photo
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित एमआईजी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाली 39 वर्षीय महिला ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे बेहद गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीपक पचौरी की पत्नी मोनालिसा पचौरी उम्र 39 वर्ष सेक्टर 100 स्थित एमआईजी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहती थी। मानसिक तनाव के चलते उसने रविवार को अपने घर में जहर खा लिया। उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर सेक्टर 39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन मौके पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।