
Kanpur News File Photo
कानपुर[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] गंगा में डूबे वाराणसी के उपनिदेशक स्वास्थ्य आदित्य वर्धन सिंह का शव नौवें दिन रविवार की रात गंगा बैराज में फंसा हुआ मिला। स्थानीय पुलिस, पीएसी, एनडीआरफ और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने छह दिन तक तलाशी अभियान चलाने के बाद बंद कर दिया था। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशती रही। रविवार देर रात गंगा बैराज में किसी युवक का शव फंसा होने की जानकारी पर पुलिस ने स्वजन को सूचना दी। आदित्य के दोस्त, माता-पिता और अन्य स्वजन ने शव की पहचान आदित्य के रूप में की है।
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के कबीरपुर खम्हौली निवासी रमेश सिंह के बेटे आदित्य वर्धन सिंह वाराणसी में स्वास्थ्य उपनिदेशक थे। उनकी पत्नी शैलजा महाराष्ट्र के अकोला में एडीजे हैं और वहीं अपनी 12 वर्ष की बेटी के साथ रहती हैं। 31 अगस्त की सुबह नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करते समय आदित्य डूब गए थे। वह दो दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए थे।