
वाराणसी जाने वाली वंदे भारत के इंजन में आई खराबी
इटावा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नई दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर के डाउन लाइन पर नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी कमी आ जाने के कारण वह बंद हो गया और ट्रेन प्रात: 9:20 बजे भरथना-साम्हों स्टेशन के मध्य सिग्नल नंबर 514 पर खड़ी हो गई।
ट्रेन के स्टाफ द्वारा तकनीकी जांच की गई है तो पाया गया है कि इंजन की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। ट्रेन के लिए दूसरे इंजन को मंगाया जा रहा है, जिसके कारण डाउन लाइन पर यातायात रुक गया है। करीब 40 मिनट से यातायात रुका हुआ है। इस कारण से आनंद बिहार-अयोध्या एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।