
Noida Crime News
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] । प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के रम्मन का पुरवा मोहल्ले रविवार को सनसनी खेज घटना हुई। यहां एक पिता ने दो बच्चियों की चाकू से गोद पर हत्या करने के बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। डीसीपी की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि पूरे मामले की छानबीन के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि मनीष उर्फ लाला पेंटर का काम करता था। परिवार में उसकी पत्नी सुनीता बाजार गई थी। इसी बीच मनीष पांच साल की बेटी नैंसी और तीन साल की खुशबू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
इसके बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। बाजार से संगीता घर लौटी घटना का पता चला। घटना का कारण अभी साफ नहीं है पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Prayagraj Crime News : गंगापार के मऊआइमा में युवक की सिर कूचकर हत्या