
ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला काम्प्लेक्स
लखनऊ, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। लखनऊ के ट्रासपोर्टनगर में पिछले 17 घंटे से बचाव और राहत कार्य जारी है। मलबे में कोई दबा न हो उनकी तलाश के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों को भी लगाया है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुबह तक किसी के दबे होने की अभी सूचना नहीं है राहत कार्य जारी है खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।
वहीं तड़के चार बजे मलबे में दबे ट्रक को काटकर निकाला जा सका है। फिलहाल मृतकों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को तीन मंजिला कांपलेक्स शनिवार दोपहर भरभरा कर ढह गई थी। इमारत में दवा, मोबिल आयल समेत चार गोदाम थे। काम्प्लेक्स की बिल्डिंग जिस समय ढही उस समय 40 से अधिक लोग काम हर रहे थे।
मलबे के नीचे दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 28 घायलों को अस्पतालों में भर्ती हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है। वहीं घटना के बाद से युद्व स्तर पर पुलिस प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और दमकल की टीमें बचाव कार्य कर रहीं हैं।
पिछले 17 घंटे से बचाव कार्य चल रहा है। वहीं मलबा जल्दी हटाया जा सके तो हाइड्रा मशीन भी बुलाई गई। इसके साथ डाग स्क्वाड की मदद से मलबे में दबे लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Lucknow Building Collapse News: लखनऊ में ‘मौत’ की इमारत, 8 की मौत