
प्रयागराज जंक्शन पर शार्ट सर्किट से आग।
प्रयागराज,[ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज में आग लग गई। जिस वक्त घटना हुई कुछ यात्री भी पुल पर मौजूद थे। अचानक आग देखकर वह चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाकर पुल से नीचे भागे।
घटना के बाद आग बुझाने की जगह गलती किस विभाग की है इसे लेकर बहस होती रही। माथापच्ची चलती रही। जब स्पष्ट हुआ कि एसएंडटी की केबल में शार्ट सर्किट से लगी है तो आग बुझाने का क्रम शुरू हुआ।
हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और भयंकर लपटें उठने लगी।इस बीच जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। प्राथमिक जांच में सिगनलिंग केबल में शार्ट सर्किट बताया गया।
मौके पर डीआरएम हिमांशु बडोनी भी पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महिलाओं के इस गैंग से सावधान !!! शादी का झांसा देकर करता है ये काम….