
Vice President Jagdeep Dhankhar File Photo
प्रयागराज/चित्रकूट, [TV 47 न्यूज नेटवर्क] । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में ‘आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत ऋषि परंपरा का देश है। इसलिए हम जल, थल और आकाश में ऊंची छलांग लगा रहे हैं। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज के समय में ऋषि परंपरा की जरूरत बहुत है, क्योंकि विपक्षी दल व कुछ स्वार्थी लोग राजनीति के कारण देशहित को नजरअंदाज कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चारों ओर अशांति है और व्यक्ति के जीवन में तरह-तरह की कठिनाइयां हैं। इन सब कठिनाइयों को दूर करने के लिए ऋषि परंपरा ही समाधान है। दुनिया में कहीं भी चले जाओ, भारत जैसी संस्कृति कहीं देखने को नहीं मिलती। ऋषि परंपरा का मूलमंत्र है वसुधैव कुटुंबकम् और इस सिद्धांत पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषि परंपरा को विश्व में आगे बढ़ा रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को दिल्ली आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मैं ऋषि परंपरा के तहत आपको सपत्नीक अपने घर बुलाने आया हूं। सिर्फ दिल्ली न आएं मेरे घर में कुछ दिन रुकें।
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि भारत के शासन में इस समय प्रयाग है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में त्रिवेणी मिली है। उन्होंने उपराष्ट्रपति की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि राज्यसभा में जब विपक्षी अहंकार के कारण संसदीय मर्यादा को क्षीण करते हैं तो वह उन्हें सिंह की तरह शांत कर देते हैं।
उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ पूर्वाह्न 3:15 बजे हेलीकाप्टर से दीनदयाल शोध संस्थान (डीआरआइ) के आरोग्यधाम में उतरे। यहां श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप और मध्य प्रदेश की नगरीय विकास मंत्री प्रतिमा बागरी ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने यहां स्थापित भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रयागराज में नंदी ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया
इसके पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनका बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उप राष्ट्रपति की फ्लाइट दोपहर 2.35 पर प्रयागराज आई। यहां से वह हेलीकाप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।
उन्हें जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित एक गोष्ठी में शामिल होना है। यहां शाम पांच बजे हेलीकाप्टर से ही वह वापस आएंगे और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उनके साथ मंत्री नंन्दी भी चित्रकूट गए हैं। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी भी हैं।