
No tetanus injection in ESI hospital's emergency department File Photo
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में टिटनेस (टीटी) जैसा महत्वपूर्ण इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें नजदीकी डिस्पेंसरी में भेजा जा रहा है। यह स्थिति दो-तीन दिनों से बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन शाम तक इंजेक्शन मिलने का दावा कर रहा है।
अस्पताल के आपातकालीन विभाग में हर दिन करीब 20-25 मरीज आते हैं, जिन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना होता है।
वहीं, अगर मरीज दोपहर बाद आता है तो वह डिस्पेंसरी भी नहीं जा पाता, क्योंकि इस समय डिस्पेंसरी बंद हो जाती है। ईएसआईसी की नजदीकी डिस्पेंसरी सेक्टर-12 में है। वहीं, जिस मरीज की हड्डी टूटी है या गंभीर परेशानी है, वह डिस्पेंसरी भी नहीं जा पाता। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मरीज खुद इंजेक्शन लेकर आता है या फिर डॉक्टर अपने खर्चे पर खरीदकर मरीज को देता है।
टिटनेस सी. टेटानी नामक बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है। यह पर्यावरण में पाया जाता है, इसलिए किसी चोट आदि से खून बहने के 24 घंटे के अंदर इंजेक्शन दिया जाता है। ताकि बैक्टीरिया अगर खून के संपर्क में आए तो उसे खत्म किया जा सके। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल की डिप्टी डायरेक्टर मेडिसिन डॉ. सोना बेदी ने बताया कि इंजेक्शन मंगवाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। शाम तक इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।