
Greater Noida News
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सेक्टर-11 स्थित एक घर से अपराधियों ने जेवरात, नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय पीड़ित परिवार घर में सो रहा था। सेक्टर-24 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-11 निवासी राहुल कौशिक ने एफआईआर में बताया कि एक सितंबर की सुबह करीब पांच बजे जब वह जागा तो उसने अलमारी का सामान बिखरा पाया। उसने इसकी जानकारी अपनी पत्नी श्वेता को दी। दोनों ने जांच की तो पाया कि रात को अपराधी घर में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।