
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। इलाहाबाद हाई कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में वाद बिंदु तय किए जाने के मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
बुधवार को न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की एकल पीठ ने इस मामले को सुना। कुछ वादों में मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल की है। वाद संख्या 13 के वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह को कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह वाद बिंदु रजिस्ट्री को दे दें।
कोर्ट में आगरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सर्वे से कराए जाने की मांग करने वाली याचिका (वाद संख्या) तीन की भी संक्षिप्त सुनवाई हुई। वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने मस्जिद पक्ष की तरफ से सीपीसी के आदेश व नियम 1/10 के तहत दी गई अर्जी निरस्त करने की प्रार्थना की। इस पर भी आगामी तारीख पर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : आखिर हाईकोर्ट ने क्यों दी 13 वर्ष की बच्ची को मां बनने की अनुमति ?