
Varanasi News
बिजनौर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] धर्मकांटे पर डंपर एचटी लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से चालक और क्लीनर की मौत हो गई। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे रायल धर्मकांटे पर बजरपुर उतारने के बाद चालक डंपर को बैक कर रहा था। इसी दौरान डंपर का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से टकराने से डंपर में करंट फैल गया। टायरों में आग देख लोगों ने शोर मचाया। डंपर चालक 28 वर्षीय सैफुल पुत्र तस्लीम निवासी शरीफनगर ठाकुरद्वारा ने डंपर से कूदने का प्रयास किया लेकिन करंट लगने से उसकी व क्लीनर सुहेल पुत्र साहिर निवासी शरीफनगर की मौत हो गई।