
Jammu & Kashmir assembly election 2024 File Photo
बागपत [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] लोकसभा चुनाव में बागपत तथा बिजनौर में जीत मिलने के बाद अब रालोद की जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने की घोषणा कर 23 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी। जयन्त चौधरी समेत दोनाें सांसद और छपरौली विधायक भी स्टार प्रचारक होंगे। 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय और कई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में एनडीए की सहयोगी आरएलडी ने भी इस चुनाव में अपनी प्रतिभागिता को मजबूत करते हुए 23 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
जम्मू कश्मीर में आरएलडी एनडीए से अलग होकर अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इसके लिए स्टार प्रचारकों की सूची को चुनाव आयोग को भेजा है। जयंत चौधरी खुद जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
आरएलडी की स्टार प्रचारकों की सूची में जयंत चौधरी के एलावा कई बड़े नाम शामिल हैं। इसमें उपाध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह, जनरल सिक्रेटरी त्रिलोक त्यागी, पूर्व सांसद मुंशी राम, आमिर आलम, सांसद राजकुमार सांगवान, चंदन चौहान, मलूक नागर, राजपाल बलियान, अनिल कुमार, प्रसन्ना चौधरी, अजय कुमार, गुलाम मोहम्मद , मदन भईया, अशरफ अली, प्रदीप चौधरी, योगेश चौधरी, सुभाष गर्ग, खलिद मसूद, मनीषा अहलावत, ओम प्रकाश सागर, प्रबुद्ध कुमार, विनय कुमार इत्यादि नाम शामिल है।
बता दें कि भाजपा भी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह के साथ साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। वहीं समाजवादी पार्टी भी जम्मू कश्मीर में 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।