
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
अमरोहा [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुसूचित वर्ग की महिला शिक्षक उमा देवी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में पुलिस ने महिला शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं बीएसए ने उन्हें दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया है। गजरौला नगर पालिका दफ्तर के सामने स्थित इस विद्यालय में उमा देवी सहायक अध्यापिका हैं। इसी स्कूल में रिंकी चौधरी शिक्षामित्र हैं। 30 अगस्त को उमा देवी ने अपनी कक्षा से एक बच्चे को भेजकर रिंकी चौधरी की कक्षा से उसकी बहन को बुलाया था। आरोप है कि शिक्षामित्र ने बहन को नहीं भेजा। फिर शिक्षिका स्वयं गई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। हाथापाई होने का भी आरोप है। मामला सुर्खियों में आया तो अधिकारियों की मौजूदगी में उस समय मामला निपटा दिया गया। लेकिन, शनिवार को महिला शिक्षक उमा देवी ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो प्रसारित किया था।
दो मिनट 53 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने शिक्षामित्र पर बच्चों के सामने खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया था। आखिर में उन्होंने इस घटना से आहत होकर आत्महत्या करने तक की बात कही। इसके बाद प्रकरण तूल पकड़ गया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी इस प्रकरण को लेकर थाने पहुंचे। महिला शिक्षक भी उनके साथ थीं। फिर थाने में ही एसडीएम चंद्रकांता, बीएसए मोनिका व सीओ स्वेताभ भास्कर पहुंच गए। कुछ ही देर में शिक्षामित्र पक्ष के लोग भी आ गए। इसके बाद शिक्षिका की तहरीर पर आरोपित शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जाएगी।