
मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे। फाइल फोटो।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को मानकों के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंघेल नोएडा का औचक स्थलीय निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने एनआरसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष एवं ओपीडी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को मानकों के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
संभागीय आयुक्त ने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बाहर से कोई दवा खरीदने की आवश्यकता न पड़े, उन्हें सभी दवाइयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डिस्पेंसरी से ही उपलब्ध हो जाएं तथा मरीजों को दवा के लिए अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े तथा दवा वितरण खिड़की के पास मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त ने एनआरसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए बच्चों के अभिभावकों से बात की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार तथा बच्चों को दिए जाने वाले आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।