
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। थाना कासना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक मोटर गैराज में काम करने वाले मिस्त्री ने अपने सहकर्मी दलित युवक के साथ कुकर्म का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने सहकर्मी के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भर दी, जिससे उसकी आंतें फट गई। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस को शुक्रवार सुबह अस्पताल से घटना से सूचना मिली है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक दलित है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित के भाई ने बताया कि पीड़ित थाना कासना क्षेत्र स्थित एक मोटर गैराज में काम करता है। गुरुवार रात मोटर गैराज में उसका भाई और सहकर्मी रोहित थे। इस दौरान रोहित ने उसके भाई के कुकर्म का प्रयास किया।