
वाराणसी, [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। मिर्जामुराद क्षेत्र में रखौना गांव के निकट रिंगरोड के ओवरब्रिज पर बुधवार रात करीब नौ बजे बुलेट सवार चचेरे भाई ट्रक में पीछे से जा टकराए। जबरदस्त हादसे में प्रयागराज के सराय इनायत थानांतर्गत तेंदुई गांव निवासी गौतम सिंह (24) और अंकित सिंह (21) की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक चालक के ब्रेकर के पास अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ। मिर्जामुराद पुलिस पहुंचती उससे पूर्व चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे थे दोनों
शिवप्रसाद सिंह के पुत्र गौतम सिंह उर्फ लवकुश और राजबहादुर सिंह के पुत्र अंकित सिंह बुलेट से मछली की दवा लेने वाराणसी आए थे। दवा खरीदने के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। प्रयागराज लौटने के दौरान मिर्जामुराद थानांतर्गत रखौना गांव स्थित घुमावदार ओवरब्रिज पर बने ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाया तो रफ्तार भर रही बुलेट पीछे से जा टकराई, जिससे दोनों सवारों की मौत हो गई।
हेलमेट से भी नहीं बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुलेट चला रहा युवक हेलमेट पहने था, लेकिन उसके बावजूद जान नहीं बच पाई। जेब में रखा मोबाइल टूटने और कोई कागजात न होने से मृतकों की पहचान में देरी हुई। पुलिस बुलेट संख्या के संख्या के आधार पर एप से मोबाइल नंबर के जरिये स्वजन को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया।