
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां!
रामपुर, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी कर दिया है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खां प्रत्याशी थे। वह शहर के राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान करने गए थे।नियमानुसार वाहन मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर खड़ा करना था। आजम पर अपनी कार कालेज के अंदर तक ले जाने का आरोप था।
इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तत्कालीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 मे विभिन्न धाराओं में 84 मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब तक 11 मुकदमों में फैसला आ चुका है। इनमें छह में उन्हें सजा हुई है,जबकि पांच मुकदमों में बरी हुए हैं।आजम खां वर्तमान में सीतापुर जेल मं सजा काट रहे हैं।