
Grave Found In Government School Two Arrested File Photo
उत्तर प्रदेश [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] प्रदेश के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अषाढा गांव विकास खंड मंझनपुर में एक अजीब मामला देखने को मिला है। यहां सरकारी स्कूल के अंदर कब्र बना दी। जब स्कूल खुला तो अंदर का नजारा देख कर स्कूल का स्टाफ दंग रह गया।
जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह, बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत ही कब्र को वहां से हटाया गया। हेड मास्टर राजकुमार के तहरीर पर पुलिस ने हाशिम और काशिम पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह है मामला हासिम और कासिम दोनों सगे भाई हैं। इनकी बहन सितारा की मौत सांप काटने से करीब 30 साल पहले हो गई थी। उसे इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। जब प्राथमिक स्कूल बना फिर उसमें शासन की तरफ से बाउंड्री करवा दी । सितारा की कब्र भी बाउंड्री के अंदर आ गई। ये कब्र तब से उसी तरह पड़ी हुई थी।