
लखनऊ, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आठ स्टेशनों के नाम अब आपको बदले मिलेंगे। जल्द ही इसके नाम बदले जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। आइए जानते हैं किन स्टेशनों के नाम में तब्दीली होगी।
अब लखनऊ के काशिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम होगा। इसके अलावा मिश्रौली को मां कालिकन धाम, बनी को स्वामी परमहंस, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुर्सतगंज को तपेश्वरनाथ धाम से जाना जाएगा।