
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
फर्रुखाबाद[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] कायमगंज क्षेत्र के गांव भगौतीपुर की दो युवतियों के शव गांव के पास एक बाग में पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल के लिए निर्देश दिए है।
गांव भगौतीपुर निवासी रामवीर जाटव की पुत्री बबली व पड़ोसी महेंद्र उर्फ पप्पू जाटव की पुत्री शशी जन्माष्टमी की रात गांव के मंदिर में झांकी व वहां हो रहे कार्यक्रम देखने गईं थीं। रात डेढ़ बजे तक कार्यक्रम चलने के बाद सभी चले गए, लेकिन दोनों लड़कियां घर नहीं पहुंची। स्वजन रात भर उनकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। मंगलवार सुबह किसी ने गांव के निकट पूर्व राज्य सभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ के बाग में दोनों के शव लटके देखे, तो वहां भीड़ लग गई। दोनों लड़कियों के स्वजन पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर स्वजन से पूछताछ की।