
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। थाना रबूपुरा क्षेत्र में रविवार को अपने दोस्त से मिलने पड़ोसी गांव गया किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सोमवार सुबह उसका शव रबूपुरा झाझर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि किशोर की मौत सड़क हादसे में हुई है। हालांकि परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले में रहने वाले खचेड़ू प्रजापति का 15 वर्षीय बेटा सौरव था जो 10वीं कक्षा में पढ़ता था। वह रविवार शाम को बाइक से महमदपुर गांव में अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और महमदपुर गांव में उसकी तलाश की।
परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। सोमवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि रबूपुरा-झाझर मार्ग पर महमदपुर गांव के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा है। शव की पहचान सौरव पुत्र खचेड़ू प्रजापति के रूप में हुई।
उसके चेहरे व अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान थे और पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई न करने की बात कहकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बाद में परिजनों ने गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।