
आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के निवासियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर निवासियों ने भंग की अंतरिम एओए
नोएडा/ग्रेनो वेस्ट, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के निवासियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर अंतरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को भंग कर दिया है। आरोप है कि एओए के पदाधिकारी काम करने की जगह एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। पिछले 5 माह में एओए के तीन अध्यक्ष बदले जा चुके हैं। एक माह से अध्यक्ष भी नहीं हैं। अब एक अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। जो एक माह के अंदर चुनाव कराने का काम करेगी।
आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में 700 से अधिक परिवार रह रहे हैं। निवासियों ने बताया कि 5 माह पहले सोसाइटी में अंतरिम एओए का गठन किया गया था, लेकिन एओए ने काम नहीं किया। सोसाइटी की सुरक्षा से लेकर साफ सफाई, लावारिश कुत्ते समेत समस्याएं जस की तस रहीं। इस बीच तीन एओए के अध्यक्ष बदल गए। परेशान होकर निवासी तीन माह से जनरल बॉडी बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे।
इस संबंध में कोर्ट रिसीवर को भी पत्र लिखा गया, लेकिन बैठक नहीं बुलाई गई। 20 जुलाई को निवासियों ने बैठक कर एओए को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया। पूरी प्रक्रिया को नियमों के तहत किया गया। उसके बाद रविवार को जीबीएम की बैठक बुलाई गई। जहां शैल्ली, परमजीत, शिवानी, सुमन, विनीत वर्मा, सचिन गुप्ता व मनीष राय ने एओए की खामियों को बताया। साथ ही 50 से अधिक निवासियों ने शिकायत की। उसमें 200 निवासी मौजूद रहे। जो पहली बार इतनी संख्या रही है।
बैठक में निवासियों की तरफ से उपेंद्र चौधरी, अविनाश कुमार और राम कुमार सिसोदिया ने एओए के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा। बहुमत के साथ पास कर एओए को भंग कर दिया गया। इस प्रक्रिया को आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के एओए अध्यक्ष शिशिर सिन्हा की मौजूदगी में पूरा किया गया। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
एक माह में गठित होगी अस्थायी एओए
निवासियों ने बताया कि बैठक में एक अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। जो डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के यहां पर एओए के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करेगी। साथ ही एक माह के अंदर एओए का चुनाव कराने का काम करेगी। बैठक में एओए के सभी पदाधिकारी गायब रहे।